जितेंद्र वाणी, नानपुर
भगवान की भक्ति में इतनी शक्ति होती है कि जब जब विपरीत परिस्थितियों में अगर दिल से उन्हें पुकारो तो वह किसी भी माध्यम से हम से जुड़ जाते हैं । ऐसे ही भगवान कृष्ण ने हर बार इस धरा पर कई लोगों का कल्याण किया है।
उक्त उद्गार आज राम मंदिर स्थापना उत्सव के पहले दिन आयोजित नानी बाई का मायरा कथा प्रसंग समारोह में पंडित श्री शैलेंद्र शास्त्री ओंकारेश्वर के द्वारा कही गई। वाणी समाज द्वारा आयोजित इस बहुप्रतीक्षित राम मंदिर स्थापना उत्सव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के साथ इस कथा यात्रा को आरंभ किया। प्रारम्भ में मुख्य यजमान वाणी समाज केंद्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश समरथ मल जी वाणी, श्री जितेंद्र प्रसाद रमणलालजी वाणी एवं हरिओम रमेशचंद्र वाणी द्वारा राम मंदिर में विधिवत पूजन पाठ कर, पोथी यात्रा ढोल बाजे के साथ कथा स्थल रामचोक तक ले करके पहुंचे।
