जितेंद्र वाणी, नानपुर
भंगार ले जा रहे वाहन की टक्कर से युवक की मौत की मौत हो गई। दुर्घटना आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में हुई। नानपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश पिता इंदरसिंह ग्राम मयाला उम्र 32 वर्ष जिला मुख्यालय से अपने घर जा रहा था। तभी गांव मयाला में तेज रफ्तार से आ रहे भंगार ले जा रहे टेम्पू ने टक्कर मार दी। वाहन युवक को घसीटते हुए ले गया।
