बेतरतीब वाहनों के खड़े रहने से लग रहा जाम, पुलिस प्रशासन उदासीन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में बस स्टैंड पर यात्री बसे नहीं जाने से खंडवा-बड़ौदा रोड एवं अलीराजपुर कुक्षी मार्ग पर बसे खड़ी रहने से प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित होती है लेकिन जिम्मेदार ट्रैफिक अमले को इसकी कोई परवाह नहीं है। बसे जहां-तहां खड़े रहने से मार्ग पर जाम लग जाता है और पैदल राहगीरों का निकलना भी दूभर हो रहा है। जिम्मेदार पुलिस अमले की उदासीनता के चलते अब नागरिकों में पुलिस के प्रति आक्रोश पनप रहा है। वहीं इस मार्ग पर बेतरतीब वाहन खड़े रहने से कई बार दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। समीप ही स्कूल होने से कई छोटे बच्चे भी दुर्घटनाओं के चपेट में आ चुके हैं। गग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि बसे अपने नियमित समय पर बस स्टैंड पहुंचे। वहीं मेन बाजार में बसे व जीपे खड़े नहीं करने दी जाए ताकि दुर्घटनाओं से आमजन बच सके।

ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाओं में हुआ इजाफा-
क्षेत्र में बसे व जीपों में बेधड़क ओवरलोड सवारियां ढोही जा रही है। पुलिस प्रशासन की उदासीनता का आलम यह है कि जीप में 30 से 40 सवारियां भैड़-बकरियों की तरह भरकर नानपुर थाने के सामने से बेधडक़ निकल रही है लेकिन पुलिस प्रशासन ने न जाने कौन सी सद्भावना के चलते इन पर आज तक कार्रवाई नहीं की है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.