बिना सूचना दिए फाटा डैम का एक गेट खोल दिया, ग्रामीण बोले पहले सूचना देना चाहिए

May

जितेंद्र वाणी, नानपुर

जिले का शहीद चन्द्रशेखर आजाद जोबट परियोजना का एक गेट कल शाम को खोला गया है। एक गेट खोलने की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों के द्वारा नदियों के आस पास लगाई पानी की मोटरे भी बह जाने की खबर आई है। ग्रामीणों का कहना है गेट खोलने की सूचना पहले देना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बताया जा रहा है यह पानी बेहड़वा के लिए छोड़ा गया है, जहां नल-जल योजना में इस्तेमाल किया जाएगा।