जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले में कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेडेकर के आदेशानुसार जिले के नानपुर में बुधवार को एसडीएम तपिश पांडे एवं तहसीलदार सविता चौहान के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम के साथ नानपुर में अवैध क्लीनिक संचालकों की जांच की गई। जिसमें नानपुर में एक क्लीनिक सेंटर खुला पाया गया जिसे एसडीएम पांडे एवं तहसीलदार चौहान की जांच के दौरान पाया गया कि क्लीनिक बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा है जिसे सील किया गया। आगे की कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ पटेल को आदेश दिया गया है।
