जितेंद्र वाणी, नानपुर
खेत में बुआई कर रहे किसान पर बिजली कार तार टूट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि एक बैल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान सुरेश पिता नाथू (30) निवासी तीती मसानिया फलिया अपने खेत में बुआई कर रहा था तभी खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन कार तार उस पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बैल की मौके पर ही मौत हो गई।
