बाइक चाेरों ने पुलिस को दी चुनौती, एक साथ तीन बाइक चोरी हुई

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में गुरुवार रात 3 बजे के लगभग चोरों ने नगर के दरगाह मोहल्ले से घर के बाहर खड़ी हुई 3 मोटर मोटरसाइकिल चुरा ली। इमरान खान की हीरो होंडा की ग्लैमर बाइक, भारत वर्मा की हीरो होंडा की अपाचे बाइक और एक अन्य व्यक्ति की भी बाइक चोरी हो गई। नगर के बीचों बीच केबी रोड से लगे मोहल्ले से तीन मोटर साइकिल एक साथ चोरी हाेने से वाहन चालकों में भय है। चोरों ने एक साथ तीन बाइक चोरी करके पुलिस को खुली चुनौती दी है। नानपुर पुलिस को और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ताकि आगे कोई बड़ी चोरी की घटना न हो। 

नानपुर पुलिस नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने और साक्ष्य जुटाने में लगी में लगी हुई है। वहीं ग्राम पंचायत में लगे c c टीवी कैमरे हवा आंधी चलने से बंद पड़े है। जिससे परेशानी आ सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.