नानपुर में फ्लोरोसिस निवारण योजना के तहत बनाई गई टंकियों की नहीं हो रही सफाई

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आीराजपुर जिले के नानपुर सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। करोड़ों की लागत से बनी फ्लोरोसिस निवारण योजना की पानी टंकियां वर्षों से साफ नहीं हुई हैं। टंकियों के ऊपर झाड़ियां उग आई हैं और अंदर कीचड़ जमा है।

नानपुर निवासी बूदा खान ने बताया कि पिछले वर्ष जब अधिकारी टंकियों पर सफाई की तारीख लिखने आए थे, तो ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया। आरोप है कि विभाग बिना सफाई किए सिर्फ बाहर तारीख लिखकर बजट ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा है। टंकियों के आसपास गंदगी का अंबार है और कई जगह नल तक गायब हैं। 

मामले में नानपुर सरपंच सकरी समरथ सिंह मौर्य ने कहा कि क्षेत्र की अधिकांश टंकियां जर्जर और गंदगी से भरी हैं। विभाग को न तो सफाई की चिंता है और न ही पंचायत को इसकी सूचना दी जाती है। सरपंच ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही टंकियों की सफाई और मरम्मत नहीं की गई, तो ग्रामीण जिला मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.