फाटा डैम में भरपूर पानी, लेकिन नानपुर को नहीं मिलता इस डैम के पानी का फायदा

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले में इस बार औसत से 24 इंच ज्यादा बारिश हुई है। क्षेत्र में बना फाटा डेम भी पूरा भरा हुआ है। गांव के बीचों बीच से आलीराजपुर की ओर पाइप लाइन जा रही है जिससे नगर पालिका के द्वारा आलीराजपुर को पानी मुहैया कराया जा रहा है पर नानपुर से चार किलो मीटर दूर बने फाटा डेम का पानी नानपुर को नहीं मिलता। 

वर्तमान में नानपुर में नल जल योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी से पानी सप्लाय किया जाता है। लेकिन गर्मी में परेशानी आने लगी है। वहीं कई क्षेत्रों में तो अभी पाइप लाइन डली भी नहीं है। गांव की आबादी के हिसाब से पानी की पूर्ति नहीं हो पाती है। अगर फाटा का पानी नानपुर को मिलने लगे तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा। डैम निर्माण में नानपुर क्षेत्र की जमीन डूब गई, नुकसान हुआ  परेशानी भी नानपुर वासियों को उठानी पड़ रही लेकिन पानी मिल रहा है धार जिले वासियों को। जबकी नानपुर वासियों को इन सबके बावजूद नानपुर में पानी की किल्लत बनी रहती है। वर्तमान में डेम का जलस्तर 260.17 मीटर है। अभी भी इसलिए में पानी की आवक चालू है इसलिए इसका एक गेट 50 सेमी खुला हुआ है। सिंचाई के लिए जहां धार जिले को पानी दिया जाता है वहीं पेयजल के लिए अलीराजपुर को पानी मिलता है। इतनी बड़ी योजना नानपुर क्षेत्र में होने के बावजूद नानपुर के वासियों को पानी की किल्लत से जूझते हैं। ग्रामीणों ने इस योजना का पानी पेयजल के लिए देने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.