प्राचीन कालिका माता मंदिर पर सैकड़ों कन्याओं को करवाया भोजन

May

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर में आज अति प्राचीन कालिका मंदिर में 500 से अधिक कन्याओं को भोजन करवाया गया। चैत्रमास की पावन नवरात्री पर प्रतिवर्षानुसार कन्याओं को भोजन करवाया जाता है। कालिका मंदिर के पुजारी इंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि बरसों से नगर में एलाउंस कर समिति के तरुण वाणी, रजनीश वाणी, दिलीप शांतिलाल वाणी, टिंपू राठौड़, कमलेश वाणी, राजू वर्मा, अनिकेत वाणी, जितेंद्र वाणी आदि माताजी के आशीर्वाद से लगातार कई वर्षों से प्रतिवर्ष नवरात्रि में इस तरह कन्याओं का पूजन कर तिलक लगा कर आशीर्वाद लिया। इसी के साथ ग्राम की सुख शांति के लिए पूरे नगर में एलाउंस कर ग्राम की सभी कन्याओं को भोजन करवाया जाता है जिसमे कन्याओं को भोजन करवाने आस पास से ग्रामीण भी लाभ लेने आते है बताया जाता है कि यह कालिका मंदिर वर्षो पुराना मंदिर है चमत्कारिक मंदिर है इसमें जो भी मन्नत मांगी जाती है पूरी हो जाती है नवरात्रि में इस मंदिर पर अन्य जिलों से भी भक्त आते है इस मंदिर का में चैत्र शुक्ल पक्ष विक्रम संवत 2040 में स्थापना हुई थी ।
)