पैथोलॉजी लैब निर्माण में सरपंच ने लगाए घटिया सामग्री उपयोग करने के आरोप, जांच और राशि रोकने की बात कही

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर 

आलीराजपुर जिले के नानपुर में स्वास्थ्य केंद्र पर बन रही पैथोलॉजी लैब का निर्माण कार्य अब चर्चा का विषय बन गया है। इस काम में घटिया सामग्री का उपयोग होने का आरोप लग रहा है। करीब 35 लाख रुपये की लागत से बन रही इस इमारत का निर्माण हाऊसिंग बोर्ड द्वारा झाबुआ के एक ठेकेदार से कराया जा रहा है।

नानपुर के सरपंच सकरी समरथ सिंह मौर्य ने आरोप लगाया कि इस निर्माण कार्य में ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत से सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लैब में पुरानी और हल्की टाइल्स सहित अन्य घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम मौके पर जाकर इस निर्माण की जांच करेंगे और यदि यह घटिया पाया गया तो हम निर्माण कार्य के लिए जारी की गई राशि को तुरंत रुकवा देंगे।

जब मौके पर मौजूद सब-इंजीनियर राय से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि निर्माण का सामान झाबुआ से आ रहा है और वे कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने ठेकेदार सुरेश से बात करने की सलाह दी। हाऊसिंग बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारी हेमंत खोटे से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.