पीएम के लिए परेशान हुए परिजन, स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर ही नहीं थे

May

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में थाना अंतर्गत कल शाम को एक युवक का घर से कुछ ही दूरी  पर महुए के पेड़ पर शव लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जगत पिता कुंवर सिंह ग्राम तीती निवासी उम्र 45 वर्षीय रात में 9 बजे से घर से गया था किसी से भी कोई विवाद नहीं था। 

लाश सुबह जब नानपुर स्वस्थ केंद्र पर पीएम के लिए परिजन लेकर पहुंचे तो पीएम करने के लिए कोई डॉक्टर नहीं था। नानपुर स्वस्थ केंद्र पर जिमेदार डाॅक्टरों के मोबाईल बंद होने से पुलिस  ग्रामीणजन  बारिश में पीएम हाॅल के सामने परेशानी उठाते नजर आए। जब बात विधायक तक गई तो जिला मुख्यालय से बीएमओ को नानपुर स्वास्थ्य केंद्र आकर पीएम करना पड़ा। इसके बाद शव परिजनो को सौंपा गया। नानपुर पुलिस ने मृग कायम कर जांच में लिया गया।

उधर, मामले में डॉ. कलम बघेल ने बताया रात 2 बजे एक एमएलसी की थी। लाइट नहीं होने से पीएम करने वाले डॉक्टर का मोबाइल चार्ज नहीं हो पाया था। इसलिए बीएमओ ने सुबह पीएम किया है।