पागल गधे ने गाय को काटा, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कराया गाय का उपचार

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में मंगलवार रात को सफेद रंग की गाय को पागल हुए गधे ने काट लिया था जिसके बाद रात ग्यारह बजे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पशु विभाग के डॉ. बैरवा से संपर्क कर इंजेक्शन लगवाया। हालांकि अब तक गाय मालिक उसे लेने सामने नहीं आ रहा है।

सोशल मीडिया पर भी नानपुर पुलिस और सभी ने इस गाय की फोटो डालकर वायरल कर दिया है। अब गाय भूखी प्यासी से परेशान हो रही है। अभी इस गाय मालिक को ढूंढ रहे हैं। ग्रामीणों की जिला प्रशासन से मांग है कि ग्राम में लावारिस ऐसी गायों के मालिकों पर सख्ती से कारवाई करे जो गायों को दूध निकाल कर सड़को पर छोड़ देते है। आम जनता को परेशान होना पड़ता है। रात को भी आवारा मवेशी सड़को पर इधर उधर भटकते रहते है। दुर्घटना होने पर मालिक आ जाते है और लाखों रुपए की मांग करते है। ग्राम पंचायत को जल्द सड़को पर घूम रहे ऐसे जानवरों को पकड़ कर कड़ी कारवाई करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.