पत्नी की मौत के बाद जमा राशि निकालने के लिए 9 महीने से भटक रहा किसान

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम पंचायत के तीती गाँव के किसान सुमारिया ने अपनी पत्नी भंगड़ी के निधन के बाद मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के उनके खाते में जमा राशि को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने का आरोप लगाया है। सुमारिया ने बताया कि उनकी पत्नी का निधन 15 जुलाई, 2024 को हो गया था और उनके खाते में लगभग इकतीस हजार रुपए जमा थे। इस राशि को निकालने के लिए वे पिछले नौ महीने से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और न ही कोई मदद मिल पा रही है। सुमारिया का कहना है कि इस समस्या के कारण उन्हें खेती का काम भी छोड़ना पड़ा है और वे रोज जिला मुख्यालय से बैंक और बैंक से जिला मुख्यालय के बीच दौड़ लगा रहे हैं, पर कोई समाधान नहीं निकल रहा है। आज जब सभी डॉक्यूमेंट लेकर नानपुर ग्रामीण बैंक गया तो वहां के बैंक कर्मचारी यादव ने कहा आपके खाते की सारी राशि सरकार के पास जाएगी आपको सिर्फ पांच सौ रुपए मिलेंगे। यह सुन किसान रोने लगा और बोला कि क्या पहले मुझे क्यों नहीं बताया मेरे पास एक रुपया भी नहीं है और खेत में खाद बीज दवाई समय पर नहीं होने से वह भी खराब हो गई हे मुझे परेशान कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.