नानपुर से जितेंद्र वाणी
आलीराजपुर जिले के नानपुर में आज भाजपा कांग्रेस के प्रत्यासियो ने अपनी अपनी पत्नियों के लिए ग्राम के विकास के लिए वोट मांगने निकले। जिसमे भाजपा प्रत्यासी के रूप में सकरी समरथ सिह मोर्य व कांग्रेस प्रत्यासी कला मुलेसिह मोर्य के लिए वोट मांगने दोनों दलों के प्रत्यासी गली मोहल्ले फलियों में निकल पड़े है।
