नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे निर्माण में गहरे गड्ढे से दुर्घटना का खतरा

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर 

आलीराजपुर जिले के नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर करोड़ों रुपये की लागत से चल रहे निर्माण कार्य में एक गहरा गड्डा स्थानीय निवासियों और स्कूल के छात्रों के लिए गंभीर खतरे का सबब बन गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गड्डा लगभग 15 फीट गहरा है और पिछले 10 से 15 दिनों से 10 फीट से अधिक पानी से भरा पड़ा है। यह निर्माण कार्य पीआईयू विभाग द्वारा विनस कंपनी, धार के माध्यम से किया जा रहा है। रहवासी इलाका होने के कारण, ग्रामीणों को डर है कि रात के अंधेरे में कोई पशु या बच्चा इस गड्ढे में गिर सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। निजी स्कूल की छुट्टी के समय भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर बना रहता है। ठेकेदार ने बताया कि यह गड्डा सेप्टिक टैंक के लिए खोदा गया था, लेकिन इसमें पानी की झिरें निकल आईं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस जगह पर यह अस्पताल बन रहा है, वह पूर्व में एक नाला हुआ करता था। यहां पर तत्काल सुरक्षा उपाय करने की आवश्यकता है। मामले में एसडीएम तपिश पांडे चर्चा की गई तो उन्होंने कहा मैं पटवारी को भेज कर स्थिति दिखाता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.