नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पर ग्रामीणों से दुर्व्यवहार का आरोप, केस दर्ज करने की मांग

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में आज फिर नानपुर स्वस्थ केंद्र पर ग्रामीणों की भीड़ के साथ विवाद की स्थिति हुई कई जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस बल भी की भीड़ जमा हुई सोशल मीडिया पर युवाओं की बहस दिखाई दी कहा जिमेदार डॉक्टरो के व्यवहार से पूरे ग्रामवासी परेशान है सड़को पर आना होगा वही आज नानपुर सरपंच पति समरथ सिह मोर्य अपनी पत्नी नान बाई को लेकर जब हॉस्पिटल पहुचे तो वह तड़प रही थी ब्लड की समस्या से पर वहां मौजूद डाक्टर मेडिकल आफ़िशर मोनिका चौहान ने उन्हें गलत जवाद दिया गया जिससे सरपंच पति को चोट सी बात कभी वह रोने लगा उसे मोनिका चौहान ने बोला कि यह मरे की कुछ भी हो हमे क्या करना कर उसे गेट के बहार निकलने की बात आई है उक्त मोनिका चौहान सभी मरीजो के परिजनों से यही व्यवहार करने की भी बात आई है महिला होने पर एफआईआर कराने की बात करती है…..वीडियो में देखे क्या है मामला…

वहीं जब इस मामले में डॉक्टर मोनिका का पक्ष जानना चाहा तो उनका मोबाइल बंद मिला। बीएमओ ने भी फोन रिसीव नहीं किया। सरपंच को पत्नी नान बाई बालक स्कूल में प्यून है।

लगातार तीन दिनों से नानपुर खबरों की सुर्खियों में (टीआरपी) में सबसे आगे

– पहले दिन नानपुर थाना प्रभारी वह एक एएसआई निलंबित।

– दूसरे दिन बंगाली चिकित्सक के इंजेक्शन से एक मरीज की मौत।

– तीसरे दिन नानपुर के सरपंच के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने निकले आंसू, पत्नी के इलाज में केंद्र प्रभारी चिकित्सक की मनमानी से छलक आया दर्द। सोशल मीडिया पर रोते हुए सरपंच वायरल।

– चौथे दिन यह देखना गौरतलब होगा कि इस मामले में क्या एक्शन लिया जाता है??

Leave A Reply

Your email address will not be published.