नानपुर मे झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक करवाया बंद, अवैध रूप से चला रहे पैथोलाजी लैब संचालक को दी चेतावनी

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नानपुर क्षेत्र के तहसीलदार मामून खान ने कलेक्टर नीतू माथुर ओर एसडीएम तपिश पांडे के निर्देशानुसार नानपुर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की जिसमें मुख्य बाजार हुसैनी मोहल्ला स्थित ‘खुशी क्लीनिक ‘ बंगाली डाक्टर द्वारा नियम विरुद्ध चलता पाये जाने पर बंद करवाया और सेवा क्लीनिक में आयुर्वेद की डिग्री होने पर एलोपैथिक इलाज करने पर बंद करवाया उसके बाद श्री मेडिकल के रजिस्ट्रेशन की भी जांच की गई खुली दवाई हटवाई गयी।

उसके पश्चात यक्ष पैथालाजी लैब के अभिलेखों की जांच की गई जो किसी अन्य पैथालाजिसट डाक्टर के लायसेंस पर चलती पाये जाने पर सुधार की  चेतावनी दी गई उसके उपरांत सहकारी समिति नानपुर अंतर्गत सेजगांव के ग्रामीणों दितला ,माधू,भारत,रुमला, जगदीश,नाथू,सोनू द्वारा सेल्समैन द्वारा चावल वितरण न किये जाने की शिकायत पर स्टाक चेक कर समक्ष में चावल उपभोक्ताओं को दिलवाया गया अन्य सेल्समैन को अविलंब इस माह का राशन वितरण आज ही करने हेतु पाबंद किया गया सेल्समैन बहादुर सिंह रावत, संजय बामनिया,नाहर सिंह चौहान आदि ने पालना में राशन वितरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.