नानपुर मे झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक करवाया बंद, अवैध रूप से चला रहे पैथोलाजी लैब संचालक को दी चेतावनी
जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर क्षेत्र के तहसीलदार मामून खान ने कलेक्टर नीतू माथुर ओर एसडीएम तपिश पांडे के निर्देशानुसार नानपुर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की जिसमें मुख्य बाजार हुसैनी मोहल्ला स्थित ‘खुशी क्लीनिक ‘ बंगाली डाक्टर द्वारा नियम विरुद्ध चलता पाये जाने पर बंद करवाया और सेवा क्लीनिक में आयुर्वेद की डिग्री होने पर एलोपैथिक इलाज करने पर बंद करवाया उसके बाद श्री मेडिकल के रजिस्ट्रेशन की भी जांच की गई खुली दवाई हटवाई गयी।
