नानपुर में रातभर बिजली गुल रहने से ग्रामीणों में आक्रोश, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में गुरुवार रात 8 बजे से बिजली गुल रहने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। शादी समारोह के दौरान डीजे ले जा रहे वाहन से बिजली का तार टूट जाने के बाद से लगातार बिजली आपूर्ति ठप है, जिसके चलते परेशान ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार 10 बजे तक भी बिजली बहाल नहीं हो पाई थी। नानपुर फिल्ड के बिजली कर्मचारी रमेश चौहान गुमान सिंह नवल ने बताया कि कल रात डीजे से बस स्टैंड से स्कूल चौराहे पर बारात मे डीजे के वाहन से बिजली का पोल टूटने से बिजली फाल्ट हुई थी जिससे रात भर काम करने के बाद भी अभी तक तार नहीं मिलने से नानपुर कई बिजली बंद है। काम चालू है जल्द बिजली चालू हो जाएगी।

रातभर मच्छरों और चोरी के डर से रहे परेशान

माली समाज के अध्यक्ष मनीष गजानंद माली ने बताया कि रात भर बिजली न होने के कारण गांव के ग्रामीणों को मच्छरों से जूझना पड़ा। अँधेरा होने के कारण ग्रामीण रात भर चोरी और अन्य अप्रिय घटनाओं के डर से भी परेशान रहे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को बार-बार फोन लगाने के बावजूद उन्होंने फोन नहीं उठाया।

स्कूल और बाजार प्रभावित, सरपंच ने दी आंदोलन की चेतावनी

नानपुर के सरपंच सकरी समरथ सिंह मौर्य ने बताया कि कल रात से बिजली बंद होने के कारण सुबह महिलाओं को बच्चों को स्कूल भेजने और पानी की व्यवस्था करने में भारी कठिनाई हुई। पानी न मिलने के कारण कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए। आज हाट बाजार का दिन होने से आम जनता के साथ ग्रामीणजन भी अनाज पिसाने और अन्य व्यापारिक कार्यों में बाधा आने से परेशान हो रहे हैं। सरपंच मौर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही बिजली चालू नहीं हुई, तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे।

हादसे की आशंका पर सामाजिक कार्यकर्ता ने जताई चिंता

सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कल रात डीजे के साथ बारात निकलते समय बिजली का तार टूटने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों को रात और दिन भर परेशान होना पड़ा

है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.