जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में गुरुवार रात 8 बजे से बिजली गुल रहने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। शादी समारोह के दौरान डीजे ले जा रहे वाहन से बिजली का तार टूट जाने के बाद से लगातार बिजली आपूर्ति ठप है, जिसके चलते परेशान ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार 10 बजे तक भी बिजली बहाल नहीं हो पाई थी। नानपुर फिल्ड के बिजली कर्मचारी रमेश चौहान गुमान सिंह नवल ने बताया कि कल रात डीजे से बस स्टैंड से स्कूल चौराहे पर बारात मे डीजे के वाहन से बिजली का पोल टूटने से बिजली फाल्ट हुई थी जिससे रात भर काम करने के बाद भी अभी तक तार नहीं मिलने से नानपुर कई बिजली बंद है। काम चालू है जल्द बिजली चालू हो जाएगी।
