नानपुर में पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा, यात्रा ने विभिन्न मार्गों पर किया भ्रमण

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे के निर्देश पर नानपुर थाना अंतर्गत गुरुवार को पूरे नगर में थाना प्रभारी राजेश डावर द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें आगे चल रहे वाहन में देश भक्ति के गीत बज रहे थे। पूरा पुलिस स्टाफ तिरंगा लिए ट्रेस कोड में वाहनों पर थाना ग्राउंड से स्कूल चौराहे बस स्टेंड राम चौक इमलीपुरा होते हुए नगर में वाहन रैली निकाली गई। गांव सभी मिल जुल कर शांति से त्यौहार मनाए वहीे ग्राम में चल रहे अवैध कारोबारियों पर थाना प्रभारी की नजर बनी हुई है जल्द कारवाई कर ग्रामीणों को राहत मिलेगी। जनता ओर पुलिस  मिल कर ग्राम में शांति सौहार्द का माहौल बनाएंगे  आज मुस्लिम समाज के कुछ युवाओं ने चालीसा के दिन तिरंगे वाला ताजा बनाया गया हे जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.