नानपुर में निकलेगी बाबा महाकाल की भव्य पालकी, तैयारियां पूरी

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

श्रावण माह के चौथे और आखिरी सोमवार, 4 अगस्त 2025 को बाबा महाकालेश्वर अपनी प्रजा का हाल जानने आ रहे हैं। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर समिति नानपुर द्वारा पहली बार भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिव-पार्वती की झांकी भी शामिल होगी।

समिति की सदस्यों ने बताया कि “देवों के देव महादेव” की पालकी यात्रा शाम 5 बजे भगवान श्रीराम के दरबार, श्रीराम मंदिर से शुरू होगी। यह यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम 7:30 बजे श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।

पालकी के मंदिर पहुंचने के बाद, रात 8 बजे भगवान महाकालेश्वर की भव्य महाआरती की जाएगी और उसके बाद प्रसादी का वितरण होगा। समिति ने समस्त सनातनी बंधुओं और धार्मिक समितियों से निवेदन किया है कि वे इस शिव पालकी (डोले) में अपने परिवार सहित पधारकर आयोजन को सफल बनाएं और भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर धर्मलाभ लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.