नानपुर में निकला विशाल पथ संचलन, सैकड़ों स्वयं सेवकों ने लिया भाग

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में आज एक विशाल पथ संचलन निकाला गया। यह संचलन थाना ग्राउंड से जनसभा के बाद शुरू हुआ। स्वयं सेवकों की कदमताल तथा जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा।

इस आयोजन में सिकोड़ा की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। राम चौक, दत्त कॉलोनी और माली मोहल्ले जैसे क्षेत्रों में संचलन के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इन मोहल्लों में महिलाओं ने पूरे रास्ते को रंगोली से सजाया था। पथ संचलन के दौरान नानपुर थाना प्रभारी राजेश डावर के नेतृत्व में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की गई। शाम चार बजे शुरू हुआ यह पथ संचलन शाम छह बजे तक पूरे नगर में निकाला गया, जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बोहरा समाज के सदस्यों द्वारा भी पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.