नानपुर में धूमधाम से मनाया गया नागपंचमी का त्योहार…पूजे गए भिलट नाग देवता

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर 

जिले भर में नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नागपंचमी का पर्व हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता है।वही एक दिन पहले  मोरासा में भी शिव मंदिर बनाकर भंडारा रखा गया था पूरे नगर में पत्रिका से निमंत्रण दिया गया था उसके बाद सुबह से शिव मंदिर और नाग मंदिरो में भक्तो की भारी भीड़ लगी रही।

स्थानीय माली जी की बाड़ी मे भिलट देव शिव मंदिर पर दो दिवसीय आयोजन रखे गए।  नगर के शिव मंदिरों में दर्शन -पूजन के साथ श्रद्धालुओं ने दीपक, फूल, दूध ,लावा चढ़ाकर, नाग देवता की पूजन,अर्चना की। इसअवसर पर मंदिरों से लेकर अन्य स्थानों  पर भी धार्मिक आयोजनों का सिलसिला दिनभर  जारी रहा। कहीं विशेष पूजा-अर्चना , हवन, व धार्मिक अनुष्ठानों किया गया। स्थानीय भिलट देव शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा नागपंचमी के प्रथम दिन हवन अनुष्ठान किया और रात्रि में भगवताचार्य पंडित कमलेश नागर द्वारा संगीत मई कथा कि गई । जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देर रात तक कथा में भजनों पर झूमते हुए आनंद लिया। पर्व के दिन पूर्णाहुति के बाद महाआरती पश्चात भंडारे का आयोजित किए गया। जिसमें दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसादी प्राप्त की। ग्रामीण भक्तजन द्वारा तन, मन, धन से धार्मिक अनुष्ठान, महाप्रसादी में सहयोग दिया। इस अवसर पर भिलटदेव शिव मंदिर समिति ने सभी सहयोग देने वाले दान दाताओ को धन्यवाद दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.