डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, अवैध रेत खनन पर उठे सवाल

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

जिले में अवैध रेत खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि खनिज विभाग और पुलिस की मिलीभगत से रेत माफिया बेखौफ होकर ओवरलोड वाहन चला रहे हैं, जिससे आम लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।

ताजा घटना नानपुर थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस थाने के सामने से भी रोजाना सैकड़ों ओवरलोड डंपर बेधड़क गुजरते हैं। इसी क्षेत्र में ग्राम पलासदा से नानपुर आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, डंपर का पहिया बाइक सवार के सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसके सिर के चीथड़े उड़ गए। मृतक की पहचान खारकुआ गाँव निवासी सुरपाल डुगरसिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद एक बार फिर नानपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के कारण अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ओवरलोड वाहनों के कारण आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। अब देखना यह है कि इस दुखद घटना के बाद नानपुर पुलिस इन अवैध रेत माफियाओं पर कब और क्या कार्रवाई करती है। मामला खट्टाली चौकी में दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.