नानपुर में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने अति प्राचीन कालिका मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया

जितेंद्र वाणी, नानपुर 

माँ कालिका मंदिर समिति ने बताया कि यह मंदिर 45 बाई 50 का बनने जा रहा है जिसके आस पास गार्डन बनेगा पंडित निवास भी बनेगा भव्य मंदिर का निर्माण भी होगा। इस मंदिर में 25 वर्षो से  दोनो नवरात्रि में कन्या पूजन कन्या भोज किया जा रहा है 50 वर्षो से गांव में सुख शांति के लिए शतचंडी हवन भी होता आ रहा है नवरात्रि भी इसी मंदिर से चली आ रही है 1008 वालीपुर सरकार भी देर शाम को मंदिर के भूमि पूजन में शामिल हुए जिनका स्वागत फूल माला व साल श्री फल से किया गया।

 

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह ने कहा कि आज का युवा  समाज से दूर होता जा रहा है वही धर्म से भी दूर होता जा रहा है सोनी परिवार का में आभार मानता हु कि उन्होंने पुराने समय मे धर्म को आने वाली पीडिया जुड़ती रहे यह मंदिर से हर समाज का युवा जुड़े क्यों कि परिवार व समाज मे जब तक धार्मिकता रहेगी तब तक  युवा वर्ग  समाज सलामत  रहेगा उन्होंने हाथ जोड़कर युवाओं से अनुरोध किया है कि गलत विचारों का त्याग कर धर्म से जुड़े रहे। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मनसिंह  हितेंद्र शर्मा नानपुर सरपँच सकरी मोर्य के साथ सेकड़ो ग्रामीणजन व भक्त शामिल थे। संचालन प्रदीप सागर ने किया। आभार राकेश राठौड़ ने माना।

Comments are closed.