नानपुर में अब नहीं है अंधेरा, निचली बस्तियों में भी लगी स्ट्रीट लाइट

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर निचली बस्ती में स्ट्रीट लाइट लग गई है। इसके लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। सरपंच सकरी समरथ सिंह मौर्य ने गांव की बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए चुनाव में जनता से किए वादे को पूरा किया है।

ग्रामीण लंबे समय से नानपुर की सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर रहे थे। जनपद अध्यक्ष सुनीता इंदर सिंह चौहान ने इसके लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी। सरपंच मौर्य ने बताया जहां भी बिजली नही लगी है वहां व्यवस्था करेंगे। वर्तमान में मोरी फलिया से साई मंदिर  बस स्टेशन हर वार्ड चमक रहा है। आने वाले दिनों में नानपुर के हर चौराहे पर सीसी टीवी कैमरे भी लगाए जाने का प्रस्ताव बना लिया है। नानपुर ग्राम पंचायत के सक्रिय कार्यकर्ता प्रवीण वाणी कैलाश भाई विजय अखिलेश वाणी जितेंद्र राज घनश्याम माली नगर अध्यक्ष टिंपू  राठौड़ डा रामेश्वर गुप्ता दिनेश राठौड़ तेजमल माली जितेंद्र चिंटू माली  देवेंद्र सुभमआदि कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की भी मांग रखी है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.