नानपुर पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार 

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

प्रभारी पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर भगवतसिंह विरदे के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना नानपुर पुलिस टीम को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। पिछले कुछ समय से कस्बा नानपुर क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की वारदातें घटित हो रही थीं, इन वारदातों का पर्दाफाश कर आरोपियों की धरपकड़ पुलिस के लिये एक चुनौती थी।

अज्ञात वाहन चोरों की तलाश हेतु थाना प्रभारी नानपुर निरीक्षक राजेश डावर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निरंतर पतारसी एवं निगरानी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 18.08.2025 को मुखबिर से प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम मौरासा से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उनकी पहचान –

  1. अनिल पिता इसराम अलावा, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बलवानी दवनीपुरा, थाना डही, जिला धार

  2. अर्जुन पिता जेराम अलावा, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम बलवानी दवनीपुरा, थाना डही, जिला धार

के रूप में हुई।

आरोपियों का खुलासा- सघन पूछताछ में आरोपियों ने थाना नानपुर क्षेत्र से 03, इंदौर से 01 एवं अलीराजपुर से 02 – इस प्रकार कुल 06 मोटर सायकिलों की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 06 मोटर सायकिलें, जिनकी कीमत लगभग 5,00,000 रुपये है, बरामद की गईं।

परिणाम-पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। इस सफलता से क्षेत्र में घटित अज्ञात वाहन चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ है।

पुलिस टीम- इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश डावर, उप निरीक्षक नरसिंह सेंचा, दिनेश अवास्या, मंजीतसिंह राहोरा, प्रधान आरक्षक मनोज महिकाल, संजय मण्डलोई, सुरेश कन्नौज, आरक्षक धनसिंह, नरेन्द्र, अरुण एवं बलराम की विशेष भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.