तहसीलदार ने आदिवासी छात्रावास सहित आंगनवाड़ी व पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया, छात्रावास में एक्सापयरी सूजी मिली
जितेंद्र वाणी, नानपुर
कलेक्टर नीतू माथुर और एसडीएम तपीश पांडे के निर्देशों के पालन में तहसीलदार मामून खान ने नानपुर क्षेत्र के विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस कार्यवाही के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्थाओं में भारी लापरवाही उजागर हुई है।
सबसे पहले तहसीलदार ने शासकीय बालिका आदिवासी छात्रावास का जायजा लिया। यहां कुल 50 छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन मौके पर केवल 11 छात्राएं ही उपस्थित पाई गईं। भोजन व्यवस्था की जांच करने पर पाया गया कि मेन्यू का पालन नहीं किया जा रहा था और छात्राओं को केवल खिचड़ी परोसी जा रही थी। रसोई की तलाशी के दौरान सूजी के 10 पैकेट एक्सपायरी डेट के मिले। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए तहसीलदार ने तुरंत ट्रेडर्स से बात कर इन पैकेटों को वापस करवाया।
