तहसीलदार ने आदिवासी छात्रावास सहित आंगनवाड़ी व पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया, छात्रावास में एक्सापयरी सूजी मिली

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

कलेक्टर नीतू माथुर और एसडीएम तपीश पांडे के निर्देशों के पालन में तहसीलदार मामून खान ने नानपुर क्षेत्र के विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस कार्यवाही के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्थाओं में भारी लापरवाही उजागर हुई है।

सबसे पहले तहसीलदार ने शासकीय बालिका आदिवासी छात्रावास का जायजा लिया। यहां कुल 50 छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन मौके पर केवल 11 छात्राएं ही उपस्थित पाई गईं। भोजन व्यवस्था की जांच करने पर पाया गया कि मेन्यू का पालन नहीं किया जा रहा था और छात्राओं को केवल खिचड़ी परोसी जा रही थी। रसोई की तलाशी के दौरान सूजी के 10 पैकेट एक्सपायरी डेट के मिले। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए तहसीलदार ने तुरंत ट्रेडर्स से बात कर इन पैकेटों को वापस करवाया।

इसके पश्चात तहसीलदार बाजार फलिया स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे। वहां कार्यकर्ता गायत्री राठौड़ और सहायिका संगीता इसडिया ने 26 बच्चों की उपस्थिति का दावा तो किया, लेकिन जब उपस्थिति पंजी मांगी गई तो उसमें एक भी बच्चे का नाम दर्ज नहीं मिला। केंद्र पर भोजन वितरण का कार्य शिवसाई समूह द्वारा किया जा रहा था। तहसीलदार ने रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही बरतने पर कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने के लिए पाबंद किया।

निरीक्षण का अगला पड़ाव पशु चिकित्सालय नानपुर था, जहां अव्यवस्थाओं का आलम और भी गंभीर मिला। वेटनरी ऑफिसर डॉ. आर.एल. बैरवा और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी नारायण बघेल ड्यूटी से नदारद थे। उपस्थिति पंजी की जांच करने पर पता चला कि बघेल ने 1 जनवरी से 5 जनवरी तक हस्ताक्षर ही नहीं किए थे। वहीं, दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत संचालित मोबाइल वैन यूनिट-1962 के स्टॉक की जांच की गई, जिसकी प्रभारी डॉ. सुरचना भिड़े ने वैन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।

अंत में तहसीलदार ने फाटा स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। यद्यपि वहां सफाई संतोषजनक थी, लेकिन प्लांट का संचालन करने वाला ऑपरेटर मौके पर मौजूद नहीं था। बता दें कि इस फिल्टर प्लांट का संचालन नगर पालिका द्वारा किया जाता है। तहसीलदार ने सभी विभागों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.