जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले के नानपुर में ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। मोरासा रोड पर अक्सर घटनाएं होती है। विगत दिनों इसी जगह पर तेज रफ्तार ट्राले ने खड़े मोटर सायकिल सवार को रौंद दिया था। इसी तरह मंगलवार शाम को आलीराजपुर से आ रही वर्मा बस को ट्राले ने पीछे से टक्कर मार दी। बस में सवारिया भी ज्यादा थी हालांकि बड़ा हादसा होते हुए बच गया। ट्राले को नानपुर पुलिस थाने में खड़ा कराया है। कार्रवाई की जा रही है।
