टोल बैरियर पर गुजरात के व्यापारी से नकद भी ले लिया टोल और फास्टैग से भी कट गई राशि

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर टोल प्लाजा पर एक वाहन चालक से दो बार टोल ले लिया गया। यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। गुजरात से आए एक व्यापारी की गाड़ी नंबर G J 34 h 5038 मालिक दिग्विजय सिंह चौहान, आयुष वाणी ने बताया वे भाई दूज पर नानपुर से निकला तो वहां टोल टैक्स पर मेरी गाड़ी से फास्टेग से भी पैसे काट लिए और उन्होंने नकद टोल भी दे दिया। जब व्यापारी ने घर आकर देखा तो ड्राइवर ने बताया कि 65 रुपए मैंने दिए हैं। बाद में फास्टेग से भी राशि कट गई। ऐसे इसे टोल पर की जा रही अवैध वसूली कहा जाए तो गलत नहीं होगा। क्योंकि पहले भी इस तरह की शिकायत आ चुकी है। 

टोल मैनेजर नहीं नहीं उठाया फोन

मामले में चर्चा करने के लिए टोल मैनेजर पवार और मिश्रा से चर्चा करना चाही तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया। वहीं टोल प्रबंधक नानपुर-सुसारी संजय उपाध्याय से चर्चा की तो उन्होंने कहा  कई बार सर्वर के कारण परेशानी आती है। अगर संबंधित वाहन चालक टोल पर जाएगा तो उसे राशि रिफंड कर दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.