जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत कल रात में 8 बजे के आस पास गुजरात पासिंग ट्राला पलटने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में नशे की हालत में ड्राइवर था जो बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। जाम होने की खबर लगते ही टोल के पास घटना में टोल कर्मचारी पहुंचे जेसीबी से यातायात व्यवस्था सुधारी नानपुर पुलिस भी घटना स्थल पर रात में पहुंची। वही ग्रामीणों की मांग हे की सड़क के आस पास बने ढाबों पर खुले आम शराब पर भी प्रशासन रोक लगाए जिससे दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा। इसके पूर्व भी मोरा सा के तीन युवकों को बड़े लम्बे ट्राले ने रोंदते हुए मौत के घाट उतार दिया था।
