टेंट व्यवसायी सुरेशचंद्र वाणी की पगड़ी रस्म में अनेक सामाजिक संगठनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नगर के टेंट व्यवसायी सुरेशचंद्र वाणी के आकस्मिक निधन से पूरे नानपुर में शोक की लहर थी। वाणी दामूसा परिवार के सबसे छोटे पुत्र थे। शोकाकुल परिवार द्वारा आयोजित पगड़ी रस्म श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निवाली, जोबट, धार,कुक्षी, पानसेमल,अलीराजपुर, गुजरात सहित  विभिन्न स्थानों से समाज जन सहित अनेक समाज व कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो ने पहुँचकर शोक सवेदना व्यक्त की गई।

वाणी मधुर भाषी होकर धार्मिक, सामाजिक संगठनो मे बड़चडकर शामिल होते थे। पगड़ी कार्यक्रम में अखिल भारतीय वाणी समाज के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र वाणी ने  अपनी ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त करते कहा कि उनकी सहृदयता , मृदु भाषी, सरल व्यक्तित्व के धनी थे। कार्यक्रम में वाणी समाज इकाई के सभी साथियों द्वारा उनके कार्यों  को  याद करते हुए  सम्मान पत्र, श्रद्धांजलि पत्र परिजनों को भेंट कर उनकी स्मृति व श्रेष्ठ कार्यों को रेखांकित  किया। इसी प्रकार मां कालिका जीर्णोद्वार समिति के कमलेश नागर द्वारा भी सम्मान पत्र का वाचन करते हुए कहा कि वाणी धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति थे, उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। इसी तरह अनेक सामाजिक संगठनों ने श्रदासुमन अर्पित की गई। अखिल भारतीय वाणी समाज अध्यक्ष मनोहर वाणी ने वाणी के आकस्मिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति बताया। परिवार द्वारा उनकी स्मृति स्वरूप श्रद्धा निधि अनेक धार्मिक संस्था, मंदिरों व समाज को दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.