जितेंद्र वाणी, नानपुर
जेराम पिता गिलदार बघेल बेगड़ी पटेल फलिया उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। परिजन ने बताया जेराम को सीने में दर्द होने के बाद नानपुर अस्पताल लाए, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद इसे झोलाछाप डॉक्टर बिट्टू के यहां ले गए। बताया जा रहा हैं यहां उसे इंजेक्शन लगाया गया। इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हों गई। भाई सुखराम ने बताया इंजेक्शन लगाने के बाद तबियत और बिगड़ गई। बाद में शव थाने पर लाए और कार्रवाई की मांग की। वे साथ झोलाछाप डॉक्टर को भी ले आए। मौके पर एसडीओपी भी पहुंच गए है।
