जांच करने के लिए फाटा डेम पहुंचा तीन सदस्यीय जांच दल, अधिकारियों के बयान भी लिए

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

गुरुवार को एसडीएम तपिश पांडे, ईई पीएचई सखाराम मेड़ा और ईई डब्ल्यूआरडी सुभाष चोरे जांच करने के लिए फाटा डेम पहुंचे। यहां दो दिन पहले डेम का एक गेट अपने आप खुल गया था। अधिकारी दोपहर लगभग 3 बजे यहां पहुंचे और पेनल बोर्ड देखे। उन्होंने एनवीडीए के एसडीओ से चर्चा की। उन्होंने पूछा कि जब गेट खुला तब कौन-कौन मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से सवाल जवाब किए तो वे गफलत में नजर आए। गेट कब खुला इसका सभी ने अलग-अलग जवाब दिया। फिर डेम पर पहुंचकर कर्मचारियों से चर्चा की। एनवीडीए के अधिकारियों के भी बयान लिए। डेम के सभी का गेट निरीक्षण भी किया। पेनल बोर्ड भी देखा। कंट्रोल रूम भी देखा। डेम का जो पेनल बोर्ड खराब हुआ था उसकी पुरानी केबल भी मांगी। इलेक्ट्रिशियन शंभू राय को भी बुलाकर चर्चा की। अधिकारियों ने माना कि पेनल को समय पर बदलना था। इसका मेंटेनेंस भी किया जाना था जो समय पर नहीं हुआ। एसडीएम तपिश पांडे ने बताया जांच रिपोर्ट बनाकर शुक्रवार को कलेक्टर को सौंपेंगे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.