आम सभा में पंचों की उपस्थिति के बावजूद सचिव ने जिले के अधिकारियों को गुमराह किया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायत नानपुर में आज आम सभा में पंचों की उपस्थिति के बावजूद सचिव कालू सिंह राठौर ने जिले के अधिकारियों को गुमराह किया। उन्होंने कहा आम सभा में सिर्फ दो, चार पंच ही उपस्थित है।

ग्राम पंचायत सचिव

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नानपुर में ग्राम पंचायत में कई जनहित के मुद्दों को लेकर सचिव कालू राठौड़ ने बैठक का एजेंडा निकाला था। जिसमे ग्राम पंचायत ने बगैर पंचों की अनुमति से कई निर्माण कार्य कर उसकी राशि भी निकालने का मामला संज्ञान में आया था। जब पंचायत के पंचों ने बताया कि बहुमत से ज्यादा पंच ग्राम पंचायत में मौजूद थे व आम जनता के साथ सरपँच भी उपस्थित थी, वार्ड क्रमांक 2 के पंच व ग्रामीणों ने सचिव पर आरोप लगाया की हमारी बगैर अनुमति के एस बी एम के तहत लाखो रुपये की टँकीयो का फर्जी तरीके सचिव ने राशि निकाल कर बाले बाले बाट ली। आज गन्दगी व बदबू से आस पास के रहवासी परेशान हो रहे है। नालियों का गंदा पानी सड़को पर आ रहा है। जब सचिव कालू राठौड़ को पता चला कि सभी पंचों की उपस्थिति हो गई है। अब चोरी पकड़ी जाएगी तो एस बी एम के जिला अधिकारी को फोन पर सूचना दी गई कि यहाँ तो दो चार पंच आये हुए है। आप मत आओ। जब मण्डलोई सर से पूछा गया तो बताया मुझे सचिव ने आने से मना कर दिया था जिसकी आडियो रिकॉर्डिंग भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.