पति की हत्या कर शव कुएं में दफना दिया, शव खोजने मौके पर पहुंची पुलिस

May

जितेंद्र वाणी, नानपुर

धार जिले के डही थाने के खटामी ग्राम के रहने वाले एक लापता ग्रामीण की हत्या कर शव को नानपुर थाना क्षेत्र के फाटा भूरघाटी में एक नदी किनारे स्थित कुएं में दफना दिया गया। तब से परिजन ग्रामीण को गुमशुदा समझकर उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को नानपुर और डही पुलिस एक ओरापी को लेकर मौके पर पहुंची। 

आरोपी की निशानदेही पर जब कुएं की खुदाई की गई तो उसमें से हड्डी और चप्पल निकली। बताया जा रहा है मुन्ना तड़वाल निवासी खटामी जिला धार आठ माह से लापता था। पुलिस भी गुमशुदा समझकर उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच  मुखबिर की सूचना पर मुन्ना के भाणेज लालू से पूछताछ की जाए। डही पुलिस ने जब लालू से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला दूसरी पत्नी रेशमा ने अपने प्रेमी गुड्‌डू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी है। इसके बाद शव को ग्राम फाटा भुरघाटी में नद किनारे पुराने कुएं में फेंकर ऊपर से मिट्‌टी व पत्थर डाल दिए। मृतक के भाई दिलीप के अनुसार गुड्‌डू और रेशमा के प्रेम प्रसंग के बारे में मुन्ना को पता चल गया था इसलिए उसने मुन्ना को मौत के घाट उतार दिया। नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनासिया ने बताया डही पुलिस के साथ मिलकर मौके पर जेसीबी से खुदाई कराई है। एएसआई डही सुखदेव अलावा ने बताया मौके से मिली चप्पल और अन्य सामान का डीएनए कराने के बाद शव की शिनाख्त की जाएगी। मौके पर तहसीलदार हर्षल बहरानी प्रशासनिक टीम के साथ मौजूद रहे।