ग्रामसभा में उठा नानपुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का मामला

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में करोड़ों रुपए की लागत से स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण पीआईयू विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसी बीच स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत नानपुर में हुई ग्रामसभा में इस भवन में उपयोग की जा रही हल्की निर्माण सामग्री का मुद्दा ग्रामसभा में उठा। इस दौरान सभी पंचों ने आरोप लगाया कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में ठेकेदार मनमानी कर रहा है। इस दौरान सभी ने निर्णय लिया कि वे इस भवन का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद स्थिति को जनप्रतिनिधियों से अवगत कराया जाएगा। ग्रामसभा में ग्राम पंचायत सरपंच सकरी समरथ ने आश्वासन दिया है कि जल्द निरीक्षण करेंगे और ठेकेदार को बोल कर अच्छी सामग्री का उपयोग करने के लिए कहा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.