गोरक्षा समिति ने गोपाल गौशाला नानपुर में रखा गो भक्तों का सम्मेलन, वार्षिक आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया
जितेंद्र वाणी, नानपुर
गोपाल गोशाला नानपुर में गोरक्षा समिति आलीराजपुर द्वारा गो भक्तो का सम्मेलन रखा गया। जिसमें आलीराजपुर और धार जिले के गो भक्तो ने भाग लिया। इसमें श्रीराम गोशाला समिति आलीराजपुर,गायत्री गोपाल गोशाला जोबट,गोपाल गोशाला नानपुर,गंगा कुई गोशाला बाग,कामधेनु गोशाला,हरसिद्धि गोशाला सिंघाना धार के गोशाला सदस्य शामिल हुए।
