गोरक्षा समिति ने गोपाल गौशाला नानपुर में रखा गो भक्तों का सम्मेलन, वार्षिक आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

गोपाल गोशाला नानपुर में गोरक्षा समिति आलीराजपुर द्वारा गो भक्तो का सम्मेलन रखा गया। जिसमें आलीराजपुर और धार जिले के गो भक्तो ने भाग लिया। इसमें श्रीराम गोशाला समिति आलीराजपुर,गायत्री गोपाल गोशाला जोबट,गोपाल गोशाला नानपुर,गंगा कुई गोशाला बाग,कामधेनु गोशाला,हरसिद्धि गोशाला सिंघाना धार के गोशाला सदस्य शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं गोपाल गोपाला अध्यक्ष कैलाश परवाल एवं मदनलाल नगवाड़िया ने की। मुख्य अतिथि हरसोला समाज आलीराजपुर के पूर्व अध्यक्ष पार्षद राजेंद्र मोदी, दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रमेय रेवड़ियां तथा डावर बस सर्विस से रामू भाई डावर थे। कार्यक्रम में गो भक्तो के बीच आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बताया गया की समिति के पास कुल आय 8 लाख 25 हजार रही जिसमें से 5 लाख 84 हजार रुपए। खर्च किए गए। इस प्रकार 2 लाख 41 हजार रुपए बचत हुई।

इस अवसर पर गोरक्षा समिति द्वारा चार गोशालाओ को घास,पानी,दवाई की सहायता दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र मोदी ने कहा की हमारे लिए सौभाग्य की बात है की 22 जनवरी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है इस अवसर पर हम सबको घर घर दीपोत्सव मनाना है। वर्षो के संघर्ष के बाद हमारे बीच खुशी का दिन आया है जिसे हम सभी को मिलकर मनाना है। उन्होंने गोरक्षा समितियों की सराहना करते कहा की समिति गोमाता का काम सादगी पूर्व करती है जो सराहनीय है। साथ ही गोरक्षा समिति आलीराजपुर एक रूपया प्रतिदिन प्रति परिवार से लेकर विगत 27 वर्षो से गोमाता की सेवा कर रही है। कार्यक्रम में गोमाता की सेवा में राजेंद्र मोदी द्वारा 11 हजार,माधव नारायण मोदी द्वारा 15 हजार रुपए दान देने की घोषणा की। इस अवसर पर राम जन्मभूमि के लिए कार्य करने वाले कार सेवक रमेश सोमानी आलीराजपुर,रिटायर सैनिक रमेश राठवा,गोपाल गोशाला के वरिष्ठ सदस्य सीताराम वाणी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज से शाकिर भाई,बोहरा समाज से बाकिर भाई नफीस,नानपुर,खट्टाली, बाग,कुक्षी आदि के सदस्य मौजूद थे। आभार गायत्री परिवार के सदस्य राकेश अवास्या ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.