गोरक्षा समिति आलीराजपुर ने वर्ष 2025 के कैलेंडर विमोचन का विमोचन किया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में पंडित कमल किशोर नागर के सानिध्य में जिले की सबसे बड़ी  गोपाल गौशाला संचालित की जा रही है। गोरक्षा समिति अलीराजपुर द्वारा  गौशाला में  कैलेंडर विमोचन का आयोजन किया  गया। 

इस दौरान सभी गौ माता को गो ग्रास एवं गो मिष्ठान खिलाया गया एवं सहभोज का आयोजन किया गया था। पंडित कमल किशोर नागर जी की प्रेरणा  से विगत कहीं वर्षों से  समिति  द्वारा   हर वर्ष ₹1 रोज इकट्ठा करके सभी गो भक्तों द्वारा दान  स्वरूप प्राप्त राशि का गोग्रास गो मिष्ठान एवं दवाई खर्चे में किया जाता है। गोपाल गौशाला नानपुर  श्री राम गौशाला अलीराजपुर सोमकुआ गौशाला गोरीकुई गौशाला बाग निंबोल गौशाला  सभी गौशालाओं में दानराशि का खर्च किया जाता है जिसमें मुख्य अतिथि  सूरजपुरी जी महाराज गोरीकुई आश्रम बाग  जिला धार घनश्याम दास जी महाराज हनुमान मंदिर  अलीराजपुर  श्री योगेश जी शास्त्री अलीराजपुर  श्री नटवर गिरी जी महाराज  कुक्षी एवं श्री मोहन भाई पाटीदार भवरिया कुक्षी। इस आयोजन का संचालन रमेश भाई सोमानी ने किया । 

जोबट    राधेश्याम जी मालानी खट्टाली  भरत भाई माहेश्वरी  ( वैश्य संगठन अध्यक्ष ) श्री रामेश्वर जी गुप्ता चंद्रशेखर आजाद नगर  भाबरा कट्ठीवाड़ा बाग  महेश भाई राठौर एवं राजेश भाई राठौड़ कुक्षी  प्रणव उपाध्याय महेश भाई राठौड़  गंगाकुई बाग  सुसारी भवरिया अलीराजपुर से बाकिर भाई बोहरा जी शाकिर भाई ( रुबीना वॉच ) श्री रामेश्वर जी दीक्षित जितेंद्र वाणी राज नानपुर शफाकत भाई महेंद्र सेठ गोपाल गौशाला समिति एवं   गोरक्षा समिति के सभी सदस्य इस आयोजन में सम्मिलित हुए आभार व्यक्त श्री अरुण जी गहलोत द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.