गोपाल गौशाला में पूर्णिमा महा उत्सव के तहत हुआ आयोजन, गो ग्रास के साथ भजनों की प्रस्तुति भी हुई

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

स्थानीय श्री गोपाल गोशाला में पंडित कमल किशोर नागर  द्वारा संचालित अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी गोपाल गौशाला में केसरबाई सागरमल लड्डा की चतुर्थ  पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सभी गौ माता को गो मिष्ठान एवं  गोग्रास खिलाया गया। सुंदर मधुर भजनों एवं  सहभोज आयोजन किया गया। 

स्वर्गीय सागरमल  बापुलाल लड्ढा  परिवार द्वारा भाई प्रह्लाद लड्डा निर्मला लड्ढा कैलाश चंद्र रेखा लड्ढा दिनेशचंद प्रेमिला लड्ढा भाई दिलीप एवं गोविंद   लड्ढा परिवार द्वारा आयोजन किया गया। हरि सत्संग समिति के भजन गायक श्री राजू भाई कोदे द्वारा सुंदर भजनों का प्रस्तुतीकरण किया गया हरि हरि सत्संग समिति  के सक्रिय  सदस्य दिनेश भाई  लड्ढा  का  कहना है कि गौ माता के लिए गौशाला में ही कोई भी प्रसंग किया जाना चाहिए। जैसे विवाह उपलक्ष  जन्मदिन  पुण्यतिथि गौ माता की सेवा धर्म लाभ प्राप्त हो सके    इस आयोजन में बाहर से अतिथि पधारे   बाग जोबट   खट्टाली अलीराजपुर नानपुर  हरि  सत्संग समिति एव    गोपाल गोशाला सीमित  के  सभी गो भक्त सम्मिलित हुए। रमेश परवाल ( अध्यापक ) का कार्यक्रम में   विशेष सहयोग रहा हरि सत्संग समिति खट्टाली द्वारा  प्रति पूर्णिमा  उत्सव  का 61 आयोजन   हुआ  जिसमे  संचालन  प्रदीप नगवाडीया  किया  आभार  दिलीप  जी परवाल खट्टाली ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.