गांव में बजा रहे थे DJ, शिकायत मिलते ही पुलिस ने जब्त किया 

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फाटा में दिन दहाड़े सांव कार्यक्रम में तेज आवाज में दो डीजे बजाए जा रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही नानपुर थाने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ही DJ जब्त कर लिए। 

ज्ञात रहे कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और मध्यप्रदेश शासन ने DJ  प्रतिबंधित किया है। वही आदिवासी समाज में मिशन D3 जैसी जजागरण मुहीम चल रही है जिसमें दहेज दारू और DJ. को नियंत्रण करने अथवा कम करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। हालांकि समाजजनों ने शादी जैसे आयोजन में एक DJ. चलाने देने की बात रखी है ताकी शादी समारोह में समस्या न आये जिसका जिलेभर में पालन भी किया जा रहा है किन्तु कुछ DJ. संचालकों की मनमानी भी सामने नजर आ रही है जिसकी वजहसे विगत दो दिनों में दो बड़ी कार्यवाही देखने को मिली। जिसमें से थाना चांदपुर अंतर्गत एक DJ. जब्त किया गया वहीं आज नानपुर के फाटा ग्राम के चोंगड़िया फलिया  में बजने वाले दोनों ही DJ. को जब्ज कर थाना नानपुर में कार्यवाही की गयी। 

वहीं आदिवासी समाज और मिशन D3 टीम ने अपील की है कि शादी या अन्य सभी सामाजिक बड़े कार्यक्रम में विदेशी शराब न पीना है न पिलानी है वही DJ. शादी में एक ही चलाने की बात कही है और इसका पालन करने पर सम्मानित भी किया जाने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.