खेत में काम कर रही महिला की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते एक महिला की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, नानपुर थाना प्रभारी राजेश डावर को सूचना मिली कि ग्राम कोदला के भेयड़िया फलिया में एक महिला की हत्या हो गई है। टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पाया कि रेल बाई (35 वर्ष) पति सुरेश की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या की गई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि इस जघन्य अपराध को गांव के ही मनीष पिता कालिया ने अंजाम दिया है। आरोपी और मृतिका के बीच कथित तौर पर प्रेम-प्रसंग था। इसी वजह से मनीष ने खेत में काम कर रही रेल बाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। 

थाना प्रभारी राजेश डावर ने बताया कि टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.