खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर साइट पट्‌टी नहीं भरी होने से हो रहे हादसे 

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर से कुछ ही दूरी पर धार जिले ढोलिया में सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी। गुस्साए ग्रामीणों ने दो घंटे तक लाश को सड़क पर रख चक्का जाम किया। जिससे लम्बा जाम भी लग गया था। यात्री और वाहन चालक परेशान होते रहे।

मृतक के परिजनों ने खंडवा बड़ौदा रोड पर गड्डे साईट पट्टी भरने के लिए टोल कंपनी को कोसा भी। अभी कुछ दिनों पहले जिला कांग्रेस ने सड़को पर बेशर्म के पौधे लगाकर जिला प्रशासन को टोल कंपनी पर कारवाई के लिए आंदोलन भी किया गया था उसके बावजूद दिखावे के लिए गड्डे भर कर खाना पूर्ति कर दिया गया। गड्ढों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। भारी हंगामे के बाद जिला प्रशासन घटना स्थल पर आए और मृतक के परिजनों को समझाइश देने के बाद रात्रि 8 बजे चक्का जाम हटाया गया। नानपुर पुलिस थाने में राठौड़ बस को ड्राइवर ने लाकर खड़ी रही हुई नानपुर पुलिस व कुक्षी पुलिस भी घटना स्थल पहुंची थी। नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनासिया ने बताया कि 8 नवंबर की शाम 5 30 को एक बस इंदौर से अलीराजपुर आ रही थी। हादसे में मोटर सायकल सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.