जितेंद्र वाणी, नानपुर
शुक्रवार शाम करीब सवार चार बजे खण्डवा-बड़ौदा रोड पर गुजरात जा रही लक्झरी बस और कंटेनर में टक्कर में टक्कर हो गई। बस एमआर ट्रेवेल्स की है। कंटेनर और बस में आमने-सामने भिडंत हो गई। बस का कांच फूट गया और कंटेनर पलट गया। सभी यात्री सुरक्षित है। बड़ी घटना होने से टल गई। नानपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और व्यवस्था संभाली। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
