खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए गड्ढों की मरम्मत का काम चालू

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए गड्ढों की मरम्मत का काम टोल कंपनी ने चालू कर दिया है। आपको बता दे कि विगत दिनों भारी बारिश के कारण अलीराजपुर जिले में से निकलने वाले खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर बहुत जगह पर गड्ढे हो गए हैं। इससे पावागढ़ आने जाने वाले यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा। 

टोल कंपनी ने बारिश में कई बार गड्ढो को भरा और रिपेयर किया लेकिन इस बार भारी बारिश हुई जो कि पिछली वर्ष की तुलना में बहुत ज्यादा हुई इस कारण टोल कंपनी द्वारा भरे गए गड्ढे आज भरे जाते व अगले दिन फिर बारिश के कारण गड्ढे बन जाते हैं। अब 2 दिन से भारी बारिश का दौर रुकने पर टोल कंपनी द्वारा फिर से मेंटेनेंस का काम चालू किया है व जगह-जगह गढ़ों को भर कर व रिपेयर कर  सड़क को गड्ढा मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी के टोल मैनेजर से बात करने पर उन्होंने बताया कि भारी बारिश होने के कारण प्लांट को चालू नहीं किया जा सकता था फिर भी हमारे द्वारा निरंतर गड्ढो को भरा गया जिससे कि यात्री वाहनों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। अब  बारिश बंद हो जाने पर जल्दी प्लांट चालू कर चार-पांच दिन में पूरी सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा वह पूरी सड़क को रिपेयर कर दिया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.