काई लाया था न काई लइ जावांगा, भला बुरा कर्म साथ लइ जावांगा

May

जितेंद्र वाणी@नानपुर

राठौड़ समाज के प्रतिष्ठित व्यापारी स्वर्गीय श्री राजेंद्र राठौड़ (राजू भाई) की स्मृति में आयोजित भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालु भजनों पर जमकर थिरके। स्व. राजू भाई के परिजनों द्वारा उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर भजन संध्या एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें खरगोन के भजन मंडल ग्रुप के पीयूष कुशवाह, सुश्री मेघा परसाई व शुभम तारे  एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत आकर्षक व शानदार संगीतमय भजनों से श्रोताओं को जमकर झूमने पर मजबूर कर दिया। एक और उन्होंने दहेज जैसे अन्य विषय के साथ शिक्षा ,स्वास्थ्य और परिवार पर अपने भजनों के माध्यम से सुंदर संदेश भी दिया वहीं समाज में व्याप्त कुरीतियों पर भी प्रहार किया। उक्त भजन संध्या में खट्टाली, जोबट, अलीराजपुर, कुक्षी, मनावर ,गंधवानी, आंबुआ आदि स्थान से बड़ी संख्या में श्रोतागण एवं राठौड़ समाज जन सम्मिलित हुए।

इस कार्यक्रम में बालीपुर से श्री श्री 1008 संत श्री योगेश जी महाराज भी पधारे। उन्होंने इस अवसर पर राजू भाई राठौड़ के परिवार को सांत्वना एवं आशीर्वाद प्रदान किया । साथ ही गुरु भक्तों ने उनके दिव्य दर्शन का लाभ लिया। भजन के दौरान महिलाओं ने जहां गरबा रास खेला तो वहीं पुरुषों ने अलग-अलग भाषाओं में गाए भजनों पर समूह नृत्य से समां बांध दिया ।प्रसिद्ध भजनों में क्या लाए थे और क्या ले जाएंगे, तेरे बिना श्याम, गुरुदेव कृपा करना, ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,सजा दो गुलशन सा मेरे सरकार आए है आदि सहित निमाड़ी मालवी भजनों की प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम के आरंभ में राजू भाई को श्रद्धांजलि के साथ आए हुए कलाकारों का स्वागत किया गया साथ ही उनके मित्रों, परिजनों द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपनी बात रखी। आरंभ में परिजनों एवं सभी उपस्थित जनों ने बालीपुर सरकार ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की और गुरु आरती के साथ गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। अंत तक श्रोताओं ने अपनी पसंद के भी कई भजन की फरमाइश कलाकारों से की। देर रात 3:00 बजे तक आयोजित भजन संध्या में कड़ाके की ठंड के दौरान भी महिला पुरुष डटे रहे। अंत में पधारे संत सहित सभी श्रद्धालुओं ने गुरुदेव की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का शानदार संचालन पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ने किया एवं आभार राहुल राठौड़ ने व्यक्त किया।  कार्यक्रम में नानपुर के सभी समाज जन, संस्था, संगठन एवं कलाकारों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर राजू भाई की स्मृति को नमन किया।