कांग्रेस ने झूठे वादे कर जनता को गुमराह किया -अनीता चौहान

May

जितेंद्र वाणी, नानपुर

 कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे कर सत्ता हथिया ली है ।कांग्रेस के बहकावे में जनता एक बार आ गई है अब दोबारा नही आएगी ।आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी।जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान ने ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह व् राजीव गांधी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में उक्त बातें कही।उन्होंने कहा की शिवराज सरकार की लोककल्याण कारी योजनाओ को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी।उन्होंने कहा की कांग्रेस अपने वचन पत्र के हिसाब से जनता से किये वादे भूल गई है।बिजली का बिल आधा करने का वादा किया था लेकिन जनता के साथ छलावा साबित हुआ।भाजपा की सरकार ने पंद्रह वर्षो में जो विकास किया वह पचपन वर्षो में भी नही किया।नानपुर के विकास में हमारी पार्टी के सरपंच समरथ मौर्य ने कोई कसर नही की मगर सत्ता परिवर्तन होते ही जिला अधिकारियो पर दबाव बनाकर जनता द्वारा चुने हुए सरपंच को मिथ्या आरोप लगाकर हटाना इनकी मानसिकता को दर्शाता है।उन्होंने कहा की सच्चाई परेशान हो सकती है,मगर पराजित नही हो सकती है।इसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में जरूर देगी।भाजपा का एक एक कार्यकर्ता ताकत के साथ अपने अपने बूथ पर मजबूती से कार्य करे डरने की कोई बात नही है।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच समरथ मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा की मैंने जनता से किये वादे पुरे किये है।मेरी परिषद् ने नियमानुसार पंचो की सहमति से सारे कार्य किये है।नानपुर पंचायत जिले में आज प्रथम स्थान पर है ।दो वक्त झाड़ू मेरे कार्यकाल में लागु हुई।कचरा वाहन की सौगात भाजपा की परिषद् ने दी ।अस्त वयस्त पड़ी गुमटियों को हटाकर नगर को सुंदर बनाने के कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया।मैं जनता के लिए हमेशा लड़ता रहूँगा ।स्थापन्न सरपंच के साथ मिलकर जो काम अधूरे है उसे शीघ्र ही प्रारम्भ किये जायेगे।सत्ता के नशे में धुत छुट भये नेता चुनाव से क्यों भाग गई।जवाब दे।भाजपा एकजुट होकर नगर के विकास में कोई कमी नही रहने देगी ।सबका साथ सबका विकास ही हमारा नारा है हम उसी को लक्ष्य बनाकर सभी वर्ग का काम किया है।हमने किसी के साथ भेदभाव नही किया।इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच सावन मारू ने कहा की नगर का विकास ही मेरा लक्ष्य है।मैं पार्टी व् पंचो को विश्वास में लेकर अधूरे पड़े निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करूँगा।पेयजल समस्या को शीघ्र हल किया जायेगा। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेशवर गुप्ता ने भी सम्बोथित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपसरपंच जितेंद्र प्रसाद वाणी ने किया व      आभार विजय वाणी ने किया।

)