जितेंद्र वाणी@ नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत कपास से भरी हुई पिकआप हुई चोरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश वाणी की पिकअप (एमपी जी 0 543) में लगभग दो लाख रुपये की कीमत का कपास 23 कुंटल का पास भरा हुआ था वह वाहन की कीमत तीन लाख बताई गई जो बुधवार के दिन ग्राम फ़ाटा रहवासी ड्राइवर इडला के घर पर खड़ी की हुई थी जो धार जिले के मनावर हमेशा की तरह कपास की जिन में ले जाया करते हैं ड्राइवर फ़ाटा का होने के कारण पिकअप को शाम को ही निकाल दी गई थी विश्वसनीय ड्राइवर इडलसिंह ने बताया कि मैं रात 1:00 बजे अपनी खेती से कपास में पानी डाल कर आया उस समय पिकअप घर के बाहर खड़ी थी सुबह उठकर देखा तो वहां पिकअप नहीं खडी थी जिसकी सूचना मैंने पिकअप मालिक राकेश वाणी को बताएं राकेश वाणी और जितेंद्र वाणी दोनों थाने सूचना देने गए व रिपोर्ट दर्ज कराई इसमें थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतीया ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की जिसमें खाली की पिकअप जोबट थाने के अखाड़ा गांव में जंगल के बीचो बीच खड़ी पाई गई जिसमें कपास भी नहीं था वह पिकअप की बैटरी भी निकाली हुई पाई गई पिकअप वाहन को नानपुर थाना परिसर में खड़ी कर दी गई आरोपियों की तलाशी की जा रही है
थाना प्रभारी भूपेन्द्र खरतिया ने बताया कि कल सुबह एक पीकआप चोरी होनी की सूचना मिली थी हमने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया जिससे मालूम पड़ा कि एक पीकअप बाग रोड पर अखाड़ा गांव में एक पेड़ के टेके से अज्ञात अवस्था मे पड़ी है जिसकी बैटरी नही है खाली अवस्था मे है जिसको जोबट थाने पर लाया गया मामले की जांच की जा रही है चोरों को भी जल्द से जल्द पकड़ा जायेगा