ऑनलाइन बुलाए थे जूते, बॉक्स खोला तो पुराने जूते निकले

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

एक युवक द्वारा ऑनलाइन जूते का ऑर्डर दिया गया था, लेकिन जब उसने बॉक्स खोला तो उसमें नए की बजाए पुराने जूते निकले। युवक रणजीत पिता लाला सिंह निवासी लिमड़ी फलिया नानपुर ने बताया कि एक सोशल साइट से उसने सफेद कलर के जूते ऑर्डर किए थे। इसकी कीमत 376 रुपए है। ऑनलाइन ऑर्डर 21 अक्टूबर को किया था। जिसकी डिलीवरी 26 अक्टूबर को हुई। रणजीत ने जब बॉक्स खोला तो उसमें पुराने जूते निकले। जो ऑर्डर किए थे वह जूते नहीं थे। उन्होंने जब रिटर्न करने के लिए कंपनी से कहा तो उनका कहना था जाे ऑर्डर किए थे वही जूते हमने भेजे थे। कंपनी ने जूते रिटर्न करने से भी मना कर दिया। उनका कहना था जो ऑर्डर किए थे अगर वही जूते हैं तो ही लेंगे दूसरे नहीं लेंगे। रणजीत का कहना है ऑनलाइन खरीदी से सबको बचना चाहिए। उसने बताया मैंने दीपावली पर पहनने के लिए जूते बुलाए थे, लेकिन अब कचरे में फेंकने के सिवा कुछ नहीं बचा। 

इन सफेद जूते का ऑर्डर दिया था युवक ने।
Leave A Reply

Your email address will not be published.