एक माह से भी अधिक समय से नहीं थे डॉक्टर, इसका जिम्मेदार कौन

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी

अलीराजपुर जिले के नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर 1 माह से अधिक समय तक जिम्मेदार डॉक्टर नहीं होने से आम जनता के साथ ग्रामीण मरीज की परेशान हुए। इसका जिम्मेदार कौन है, इस पर कलेक्टर साहब ध्यान दें। 

जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर 1 माह से अधिक समय तक मेडिकल ऑफिसर नहीं थे जिससे ग्रामीणों के साथ साथ पुलिस प्रशासन को भी परेशानी उठाना पड़ी। वहीं कोरोना की तीसरी लहर के इस गंभीर समय मे हर एक घर को छोड़ के सर्दी खांसी व बुखार के मरीज है। ऐसी परेशानी में इस स्वास्थ्य केंद्रों पर आखिर क्यों नहीं था कोई भी मेडिकल ऑफिसर, इसका जिम्मेदार कौन सीएमएचओ या बीएमओ। आज नानपुर के हर गली हर मोहल्ले में बंगाली डॉक्टरों का जमावड़ा है। इस पर भी कई वर्षों से कार्यवाही ना होकर इन्हें जिला प्रशासन शरण दे रहा है। जिससे कोरोना जैसे मरीजों का भी इलाज बेधड़क यह बंगाली डॉक्टर कर रहे हैं। मोटी कमाई, पैसों के लालच में गंभीर हालत होने पर उन्हें दाहोद व अन्य जिलों में रेफर कर देते है, मरीजों की मौत भी  हो जाती है। पिछले वर्ष कोरोना वायरस से नानपुर के सैकड़ों लोगों ने लापरवाही के कारण जान गवाई। लेकिन जिला प्रशासन ने इस स्वास्थ्य केंद्र की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। आज बंगाली डॉक्टर की बाढ़ से लगी हुई है। आखिर नानपुर के जनप्रतिनिधि इस ओर क्यों नहीं आवाज उठाते हैं। इन पर कब करेंगे कार्रवाई। नगर बंद के आह्वान पर कल नानपुर स्वास्थ्य केंद्रों पर राहुल वर्मा डॉक्टर ने बागडोर संभाली व मरीजों का इलाज किया। जिसमें माछलियां की एक बालिका ने जहर पीने का मामला हुआ था, जिसका इलाज कर जिला मुख्यालय भेजा गया, जिसकी मौत भी हो गई। पुलिस  मर्ग कायम कर जांच भी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.